Vidhya Bharati will conduct huge virtual yoga program on World Yoga Day

Image
Vidhya Bharati  will conduct huge virtual yoga program on World Yoga Day
Published on

Vidhya Bharati  will conduct huge virtual yoga program on World Yoga Day

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि

अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में विद्या भारती मध्य क्षेत्र द्वारा विश्व योग दिवस पर कोविड-19 को ध्यान में रख जन-जन तक योग को पहुंचाने हेतु एक विराट आभासी कार्यक्रम की संयोजना की गई है। जिसके अंतर्गत विद्या भारती मध्य क्षेत्र के चार प्रांत मध्य भारत, मालवा, महाकौशल व छत्तीसगढ़ की प्रांतीय इकाईयों के समस्त कार्यकर्ता, सरस्वती शिशु मन्दिर के आचार्य परिवार, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, पूर्व छात्र आचार्य व संपर्कित परिवार सहित अनेक जन सामान्य इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित होने वाले इस आयोजन में लगभग 80 हजार परिवार के साथ तीन लाख लोगों के सम्मिलित होने व योग करने का लक्ष्य रखा गया है। भिण्ड जिला सचिव अमृतपाल सिंह बघेल, व्यवस्थापक आनंद बरुआ ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।